सृजन संवाद कार्यक्रम में सम्मानित हुई श्रीमती निर्मला शर्मा
(यूएनजीओ गु्रप द्वारा आयोजित कार्यक्रम सृजन संवाद का आयोजन सम्पन्न)
आज दिनांक 17.11.2019 को रचनात्मक नवाचारी, साहित्यिक एवं समाजसेवा में कार्यरत् स्वयं सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वधान में सृजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17-11-2019 को समय दोपहर 03ः00 बजे स्थान हिन्दी भवन, के महादेवी वर्मा के सभागार कक्ष, श्यामला हिल्स, भोपाल म.प्र. में आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुप्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार श्रीमती निर्मला शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका श्रीमती बीना श्रीवास्तव द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाओं को कौशल विकास के विषय पर अजय हाण्डे तथा सीएसआर विषय पर अभिजीत असाटी विषय- विशेषज्ञ के रूप में अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संयोजन युएनजीओ ग्रुप प्रमुख श्री सतीश पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निम्नलिखित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बुन्देलखण्ड समाज विज्ञान शोध संस्थान, पंचायत विकास परिषद्, वसुधा विकास संस्थान, कोशिश चेरिटेबल फांउडेशन, लोक लक्ष्य वेलफेयर सोसायटी, वसुंधरा पर्यावरण एवं सांस्कृतिक संस्था, तनवी विकास नारी कल्याण समिति, मुक्तमंच वेलफेयर सोसायटी, सार्थक शैक्षणिक जनकल्याण समिति, अवयांश वेलफेयर सोसायटी, शाजापुर शिवानी शैक्षणिक विकास समिति, रेखांकन ललित कला समिति, नव उदृभव शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति, शब्द साधना साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था, सिटीजन स्कॉट वेलफेयर सोसायटी, कमली आर्ट एण्ड वेलफेयर सोसायटी, आशा अवेयर फॉर सोशल एक्शन, देव सोशल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, विकल्प संस्था आदि संस्थाओं ने सहभागिता की कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि सुप्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार श्रीमती निर्मला शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका श्रीमती बीना श्रीवास्तव और स्वैच्छिक संस्थाओं के कौशल विकास विषय-विशेषज्ञ अजय हाण्डे तथा सीएसआर विषय पर अभिजीत असाटी जी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सुप्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार और शिखर सम्मान घोषित श्रीमती निर्मला शर्मा को संयोजक सतीश पुरोहित एवं संस्था प्रतिनिधियों ने उन्हें साल, श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलासेवी श्री राज सैनी, सुरेश राठौर, डा. रेखा भट्नागर, सुष्मा साकल्ले, श्रीमती मंजुला ठाकुर, कथक निर्तंग्ण, सुश्री सिमरण बहेल, मोहम्मद साबिर, रीतु महेश्वरी, भारती बैस, अमन बोस सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।